यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी के बहोरीबंद थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। रोपा लगाने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। वाहन के पलटते ही मजूदरों में चीख पुकार मच गई। इस घटना में पिकअप में सवार 38 मजदूर घायल हो गए। जिसमें महिला-पुरूष और युवक शामिल हैं। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सभी मजदूरों को घायलावस्था में अस्पताल में भी कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर अमाड़ी से सिहोरा रोपा लगाने जा रहे थे। इस दौरान पिकअप ड्राइवर के लापरवाही के कारण बहोरीबंद थाना क्षेत्र के अमाड़ी से चरगवा के बीच वाहन पलट गया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और डायल 108 को दी। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस फरार ड्राइवर के तलाश में जुटी गई है।

MP में विदेशी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा: टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर भागने की कोशिश, पुलिस से की बदसलूकी, देखें VIDEO

जबलपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत: जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus