यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले ( Katni District) में बच्चा चोरी (child stealing ) के आरोप में भीड़ के द्वारा 4 साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना जिले के माधवनगर की है. चार साधु नगर में पहुंचे थे, लेकिन लोगों ने बच्चा चोर समझकर उनको पीट दिया. वहीं मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन पुलिस ने रहवासियों के आरोपों से इनकार कर दिया है. 

‘मुनिश्री’ का सिंधिया को आशीर्वाद, इधर कांग्रेस का कटाक्षः नरेन्द्र सलूजा बोले- सामने आती जा रही ‘श्रीमंत’ की महत्वाकांक्षा, अब शिवराज का क्या होगा अगला वार?

स्थानीय लोगों का कहना था कि साधुओं की वेशभूषा में आए ये चार लोग बच्चों को चॉकलेट देकर उन्हें पकड़कर आपने साथ ले जान कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो भागकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उनकों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ का मिशन ग्वालियर-चंबलः पीसीसी चीफ आज भिंड दौरे पर, बूथ-मंडलम-सेक्टर पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, जन आक्रोश रैली में भरेंगे हुंकार

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों के आरोपों को खारिज कर दिया है. पुलिस का कहना है कि बच्चा चोरी का आरोप गलत है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेः एक लाख से ज्यादा गरीब परिवारों के ‘सपने’ आज होंगे पूरे: सीएम शिवराज 50 हजार पीएम आवास में हितग्राहियों को आज करवाएंगे गृह प्रवेश, 30 हजार नये घर बनाने का होगा भूमि-पूजन

इसे भी पढ़ेः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज और कल नहीं चलेगी राज्यरानी और बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, बीना-कटनी मेमू ट्रेन भी रद्द 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus