अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हादसे की खबर सामने आई है. जहां तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना टीमरखेढ़ा थाना क्षेत्र के शाहडार जंगल की है.
दो अज्ञात हमलावरों ने व्यवसायी पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, फरार आरोपी की तलाश जारी
थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि लखापतेरी निवासी लाला चौधरी, गौरव शर्मा और झिन्ना पिपरिया निवासी शिवम यादव बाइक से शाहडार जंगल से स्लीमनाबाद की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक पेड़ से जा टकराई. जिससे लाला चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शिवम और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए.
सागर में दर्दनाक हादसा: भैंसों से भरा ट्रक पलटने से 3 मवेशियों की मौत, ड्राइवर फरार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है. घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, मृतक के शव का बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान भिजवाया गया है. कल सुबह पीएम कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक