अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश में चाेरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला कटनी जिले से सामने आया है। जहां चोरों ने जैन मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। लेकिन आरोपियों ने एक घर के बाहर खड़ी बाइक चुराकर ले गए। क्षेत्र में लगातार हो चोरियां हो रही हैं, जिसका पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। ऐसे में चोर पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे हैं।

दरअसल, यह पूरी वारदात जिले की सिलौंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कछार की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात क्षेत्र में बारिश हो रही थी। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने जैन मंदिर के दो ताले तोड़े और चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद चोरों ने रमेश जैन के घर के बाहर खड़ी बाइक चुरा ले गए। फरियादी के शिकायत पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

जोखिम भरे सफर का Video हुआ Viral, सामने आई पुलिस प्रशासन की लापरवाही

14 अक्टूबर 2023 को जैन मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया गया था। इस मामले की गुत्थी पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई है। ऐसे में फिर से मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया है। ऐसे में पुलिस की कार्य प्रणाली पर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

MP में लव जिहादः मोहम्मद उमेर ने अमर बन नाबालिग लड़की से की दोस्ती, एक जोड़ी कपड़े के साथ मिलने बुलाया, फरार होने के पहले हिंदू संगठन के हत्थे चढ़ा

इधर, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को लेकर एसपी अभिजीत रंजन ने टीआई को जांच के निर्देश दिए थे। टीआई की जांच पूरी भी नहीं हो पाई थी और चोरों ने फिर से एक चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियां जैसे जुआ-सट्टा, अवैध शराब भी संचालित है। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। चोर पुलिस को खुलेआम चुनौती देकर क्षेत्र में चोरियां कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

आवारा कुत्तों पर कब लगेगी लगाम ? महिला को बुरी तरह नोचा, पैर में लगे 12 टांके, जख्म देख सिहर उठेंगे आप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus