यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश में भारी बारिश (Rain) के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही है। प्रदेश के कटनी जिले (Katnia district) में खेत में बिजली गिरने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत (Died) हो गई और सात लोग झुलस गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल (District hospital) में भर्ती कराया गया है। घटना (Incident) की जानकारी मिलने पर विधायक (MLA) भी अस्पताल पहुंचे और लोगों का हाल चाल जाना। विधायक ने सभी घायलों (Injured)को उचित चिकित्सा सुविधा (Medical facility) दिए जाने के निर्देश डॉक्टरों को दिए।
इसे भी पढ़ेंः मेडिकल कॉलेजों में मरीजों की जान से खिलवाड़: साइन बोर्ड बनाने वाली कंपनी कर रही थी पैथोलॉजी सेंटरों का संचालन
जानकारी के अनुसार घटना कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम खडोला की है, जहां खेत में रोपा लगाते समय आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोग झुलस गए। अकाशीय बिजली से एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गए। सभी घायलों को तत्काल कटनी जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक संदीप जायसवाल (MLA Sandip jaiswal) भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus