मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है. ऐसे में गेंहू, चना, मसूर और सरसों की फसलों को नुकसान हो रहा है. मंगलवार को कटनी कलेक्टर और राजस्व अमला ओलावृष्टि वाले क्षेत्र में पहुंचे और फसलों के नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने किसानों को जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
अनूप दुबे, कटनी। जिले में बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों के फसलों को भारी नुकसान हुआ है. पार्षद प्रतिनिधि ने सर्वे किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग की थी. ऐसे में कलेक्टर अवि प्रसाद बहोरीबंद तहसील के दूरस्थ ग्रामों के खेतों में राजस्व और कृषि अमले के साथ फसलों का जायजा लेने पहुंचे. कलेक्टर खेतों में उतरकर फसलों के निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की.
नीलम राज शर्मा, पन्ना। जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है. देवलपुर सहित कई ग्राम में तेज बारिश के साथ ओले गिरने से खेतों में फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. किसानों ने सर्वे और मुआवजे की मांग की है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार यानी 13 फरवरी से बादलों का दायरा घटेगा. लेकिन इनकी पूरी तरह विदाई दो दिनों में हो पाएगी. विज्ञानियों का कहना है कि 14 फरवरी के बाद आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में फिर गिरावट देखने को मिलेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक