यश खरे,कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले से बड़ी खबर सामने आई है. दतला तालाब डैम में नहाते समय दो नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामला बड़वारा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 11.30 बजे चार-पांच युवक दतला डैम में नहाने गए थे. जिसमें से दो युवक ज्यादा गहराई में चले गए और उनकी डूबने से मौत हो गई. जिनकी पहचान राहुल कुशवाहा 17 वर्ष और करण विश्वकर्मा 18 वर्ष के रूप में हुई है.

9 साल से नौकरी कर रहा शिक्षक निकला फर्जी: RTI के जरिए हुआ खुलासा, अब तक 6 FIR दर्ज, लेकिन पुलिस को एक भी मामले में नहीं मिली सफलता

बड़वारा टीआई अंकित मिश्रा ने बताया कि डैम में नहाने के दौरान डूबने से दोनों लड़कों की मौत हुई है. दोनों के शवों को निकाल कर उनके परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करा दिया गया है. दोनों मृतक ग्राम रुपौंध निवासी बताए जा रहे हैं. जिनमें राहुल अपने रिश्‍तेदार के घर आया हुआ था. वहीं करण ग्रााम का ही निवासी है.

पेड़ पर फांसी लगाकर अधेड़ ने की आत्महत्या

अजय दुबे,सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के ढेकी में 50 वर्षीय अधेड़ ने सोमवार सुबह आम के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. इधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है.

BIG BREAKING: शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के DA में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी, अब 31% मिलेगा महंगाई भत्ता, आदेश जारी

दरअसल कोतवाली ढेकी निवासी छोटेलाल बिंद 50 पुत्र सीताराम का शव सोमवार की सुबह आम के पेड़ से लटका मिला. मृतक अपने परिवार को भरण पोषण के लिए दिहाड़ी मजदूरी करता था. उसके दो बेटे और दो बेटी है. उसके मौत के बाद उसके परिवार के परवरिश के लिए कोई सहारा नहीं बचा. परिजनों का कहना है कि वह कुछ दिन से मानसिक टेंसन में था. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus