अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी) मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना के ग्राम बरेली रामपुर के परासी हार के जंगल में युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई है। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीओपी अखिलेश गौर थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान बरेली रामपुर निवासी काजल पिता स्वर्गीय लाखन कोल उम्र 20 वर्षीय के रूप में हुई है। युवती के कपड़ों से ग्रामीणों और परिजनों ने पहचान की है। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि परिजनों ने 26 सितंबर को देर शाम युवती के घर से बिना बताए लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामले को जांच में लिया था।
गुरुवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। मृतिका के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल के आधार पर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
मामले में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल के पास भारी तादाद में शराब के खाली पौए डिस्पोजल नमकीन के खाली पैकेट भी पाए गए हैं। जिसे देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि की घटना के दौरान यहां एक दो नहीं बल्कि दर्जनों लोग थे। मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ भी जारी की है। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक