अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हत्या के आरोपी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले गूडा गांव में 55 साल के दीना यादव की लाश महुआ के पेड़ में फंदे से लटकती मिली है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को नीची उतारा गया और पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया। 

महिला की दबंगई: दिनदहाड़े दुकान में लगाई आग, फिर बनाया Video, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 मृतक दीना यादव के दामाद चमन यादव ने बताया कि ससुर कटनी जिले के माधव नगर थाना के बिचुआ ग्राम में ढाई साल पहले युवक की हत्या के मामले में आरोपी है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह गूडा गांव में रह रहा था। उसने बताया कि वह काफी दिनों से परेशान था। 

इस मामले में थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर एक टीम मौके पर गई थी। मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

हेड कांस्टेबल ने लगाई फांसी, पेड़ पर लटका हुआ मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अब यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है, सारी बातों की पुष्टि जांच के बाद ही सामने आएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H