अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी जिला में गौवंश की तस्करी करते 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रामीण जैसे ही अपने बैल बांधकर कुछ देर के लिए गया, आरोपी पिकअप वाहन लेकर पहुंचे और सभी को गाड़ी में भरकर भागने लगे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 2 आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। 

पिता-भाई की हत्या के बाद साफ किया खून, फिर लाश के बगल में कातिल बेटी ने प्रेमी के साथ बनाए शारीरिक संबंध, चलती ट्रेन से लेकर खड़ी ट्रेन में भी नहीं बुझी हवस की प्यास, जहां गए, वहां किया सेक्स

दरअसल पूरा मामला ढीमरखेड़ा क्षेत्र के भेसवाही गांव का है। यहां रहने वाले रामसुजान यादव ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि वह अपने 4 बैलों को बांधकर रामायण करने चला गया था। तभी पिकअप वाहन में 4 बदमाश आए और उन्हें भरकर फरार होने लगे। कुछ ग्रामीणों ने उन्हें इसकी सूचना दी। जिसके बाद थाना में पशु चोरी की शिकायत की गई। 

CCTV के सामने पत्नी के साथ Sex करने की ख्वाहिश: मना किया तो पति ने बेरहमी से पीटा, फाड़े कपड़े; थाने में TI ने पूछा- ‘तेरे शरीर पर कितने टैटू हैं पहले मुझे दिखा’

ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने इस पूरे मामले में बताया कि गांव के ही रहने वाले सुखदेव यादव, निरंजन यादव, ललित यादव और नमित यादव पशु की चोरी कर पिकअप वाहन से बेचने जा रहे थे। सूचना मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। बता क्षेत्र में लंबे समय से पशु तस्कर गिरोह सक्रिय हैं। कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H