अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से अपहरण की खबर सामने आई है। जहां बदमाशों ने 2 आदिवासी युवक का अपहरण कर लिया। उनकी आखिरी लोकेशन उमरिया जिले के बांधवगढ़ में मिली है। परिजनों ने सीएम मोहन और पुलिस से युवकों को जल्द से जल्द तलाशने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
दरअसल, यह मामला ढीमरखेड़ा थाना के ग्राम बिजोरी का है। अपहृत युवक के भाई अजय सिंह मार्को ने बताया कि गांव के तिराहे के पास खेत में छोटा भाई संजय काम कर रहा था। इस दौरान तीन गाड़ियां आई और उसे जबरदस्ती उठाकर ले गए। इसके अलावा गांव के दो अन्य लोगों को भी उठाकर ले जा रहे थे। तभी रंजीत यादव गाड़ी से कूद कर जंगल की तरफ भाग गया। जो कि अभी भी गांव नहीं पहुंचा, वहीं संजय और माखन गोंड का पता नहीं चल रहा है।
अपहृत युवक के भाई की मानें तो युवकों के पास पिस्टल भी था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मोबाइल नंबर की आखिरी लोकेशन बांधवगढ़ बता रही है। परिजनों ने सीएम माेहन और पुलिस से युवकों की तलाशने की मांग और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूर्व वित्त मंत्री के ऑफिस पर हमला: पत्थर मारकर तोड़े कांच, CCTV में कैद हुई घटना
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक