अनूप दुबे, कटनी। कृषि विस्तार अधिकारी स्नेह लता कोर्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बैठक के निकलते ही अधिकारी बेहोश हाेकर सड़क पर गिर गई। जिसके बाद SDM ने अपनी गाड़ी में बैठाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
दरअसल, आज सोमवार को जिले की ढीमरखेड़ा जनपद प्रांगण स्थित मंगल भवन में समग्र पोर्टल पर भूमि की केवाईसी को अपडेट करने को लेकर बैठक रखी गई थी। जिसमें एसडीएम विंकी सिंहमारे और जनपद सीईओ यजुर्वेद कोरी, कृषि विभाग, पटवारी सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
Video: CM मोहन यादव ने अपने पिता से मांगे भोपाल जाने के लिए पैसे, फिर पोटली से निकालकर पिता ने पूरी की बेटे की ख्वाहिश
बैठक से बाहर निकलते ही कृषि विस्तार अधिकारी स्नेह लता कोर्चे बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। अधिकारी के बेहोश होते ही मौके पर कर्मचारियों की भीड़ लग गई। एसडीएम ने अपनी गाड़ी में कृषि विस्तार अधिकारी को बैठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Video: खुलेआम फल-फूल रहा जुए का कारोबार, बेखौफ जुआरी दे रहे पुलिस को चैलेंज
कृषि विस्तार अधिकारी के अचानक बेहोश होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थी। किसी का मानना था कि अधिकारियों की फटकार के कारण कृषि अधिकारी बेहोश हो गई, तो कोई बता रहा था मौसम परिवर्तन के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक