अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा, (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के एक गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं। इसके अलावा महिलाओं को शासकीय योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में अब ग्रामीणों ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम खरेहटा का है। जो कि मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर दूर शाहडार के घने जंगलों के बीच स्थित है। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद आज तक गांव में बिजली नहीं है, स्कूल-आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता की सुविधा भी नहीं है। पूरे प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन गांव की महिलाओं को लाडली बहन योजना का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है।

पुणे हाई प्रोफाइल हिट एंड रन मामलाः बिगडै़ल नाबालिग रईसजादे के टक्कर से जबलपुर के अश्वनी और उसके दोस्त की मौत, Video

उन्होंने बताया कि 5 किलोमीटर तक कच्ची सड़क है, बेलकुंड नदी में पुल न होने के कारण बारिश में बच्चों और महिलाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जैसे-तैसे दो पुल निर्माण की स्वीकृति मिला है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा है। पुल निर्माण में नदी की रेत लगाई जा रही है। धीमी गति से कार्य किया जा रहा है, जिसकी शिकायत करने के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। अब ग्रामीणों ने कलेक्टर अवि प्रसाद से गांव का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

बड़ी खबर: बेटा-बेटी को जहर पिलाकर मां ने खुद भी पिया, इलाज के दौरान मां की मौत, बच्चे गंभीर, मिला सुसाइड नोट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H