अनूप दूबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक गांव के लोगों ने पावर हाउस पहुंचकर जमकर हंगामा किया। दरअसल, गांव में लगे 5 ट्रांसफार्मर जल गए हैं। लेकिन बिजली कंपनी उसे सुधारने को काम नहीं कर रही है। ऐसे में ग्रामीण नाराज हैं और इसी नाराजगी के साथ उन्होंने पावर हाउस में हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम रामपुर का है। बताया जा रहा है कि गांव में लगे पांच ट्रांसफार्मर जले गए हैं। ग्रामीण पहले ही जले हुए ट्रांसफार्मर में सुधार काे लेकर कंपनी से लगातार मांग कर रहे थे, लेकिन कंपनी ने ध्यान नहीं दे रही है। सोमवार रात बड़ी संख्या में ग्रामीण पावर हाउस पहुंचे और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दोपहर में स्टाफ ध्यान देता तो पूरे गांव में ब्लैकआउट न होता। अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्टाफ ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की बात कहने पर ग्रामीण शांत हुए।
भोपाल की सैर पर निकले पर्यटन मंत्री: परिवार के साथ लिया बोटिंग का मजा, पर्यटकों से की ये अपील
ग्रामीणों ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर गांव की मडिया में जवारे बोए गए हैं। गांव में त्यौहार जैसा माहौल है। हर घर में रिश्तेदार आए हुए हैं और ऐसी स्थिति में गर्मी के मौसम में लाइट की समस्या के कारण सभी परेशान हैं। ग्रामीणों ने कल कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपने की बात भी कही है। इस संबंध में बिजली कंपनी के एई चंचल गुप्ता ने बताया कि रामपुर गांव में व्यवस्था बनाई जाएगी, ताकि ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
हथियार लेकर कांग्रेस नेता के ऑफिस में घुसे बदमाश: जमकर हुई झड़प, घटना सीसीटीवी में कैद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक