अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा, (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के एक गांव में पिछले दिनों से बिजली नहीं है। गांव में लगे 5 ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ऐसे में अब ग्रामीणों ने कलेक्टर से समस्या निराकरण की मांग की है।
दरअसल, यह मामला ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम रामपुर का है। जहां पांच ट्रांसफार्मर जलने से तीन दिनों से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। गर्मी के मौसम में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी परेशान हैं। सरपंच सरोज त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम की परंपरा अनुसार, इस साल भी अक्षय तृतीया के अवसर पर गांव की मढिया में जवारे बोए गए हैं। गांव में त्यौहार जैसा माहौल है। हर घर में रिश्तेदार आए हैं, लेकिन पांच ट्रांसफार्मर जलने के कारण पूरे गांव के लोग गर्मी में परेशान हैं।
उन्होंने बताया कि लोगों के मोबाइल चार्ज नहीं हो रहे, चक्की नहीं चल पा रही, नल जल योजना के बोर से पानी भी नहीं मिल पा रहा। भीषण गर्मी में लोगों को घरों में नींद भी नहीं आ रही है। जल्द ही बिजली कंपनी व्यवस्था नहीं करती है तो ग्रामीण बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। वहीं अब ग्रामीणों ने कलेक्टर अवि प्रसाद से जल्द से जल्द जले हुए ट्रांसफार्मरो में सुधार करवाने की मांग की है।
इस मामले में एसडीएम का कहना है कि बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क कर उनको निर्देशित किया जा रहा है। टीम जहां कहीं भी दिक्कत है उसको त्वरित सुधार करवाया जा रहा है। इस मामले में एई चंचल गुप्ता ने बताया कि आज दो से तीन ट्रांसफार्मर लग जाएंगे। गौरतलब है कि कल ग्रमीण सुबह ढीमरखेड़ा स्थित बिजली कंपनी के ऑफिस गए थे। जहां जेई वीरेंद्र उईके ने नए ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक