अनूप दुबे, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बीते दिनों लापता युवक की कुएं में लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी है। मामले में गांव के ही तीन युवकों को आरोपी पाया गया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई में जुट गई है।

जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत मटभोना गांव निवासी राजकुमार यादव का शव 29 मई को रामपुर गांव के परासी हार में किसान के खेत में बने कुएं में मिला था। मृतक युवक 6 महीने से लापता था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की। जांच में तीन युवकों को दोषी पाया गया। आरोपियों ने पारिवारिक विवाद के चलते युवक की हत्या कर हाथ पैर बांधकर बोरियों में पत्थर भरकर कुएं में फेंका दिया था।

शादी की खुशियां मातम में बदली: ग्वालियर में बुआ के घर आए किशोर की कुएं में गिरने से मौत, कटनी में युवक की कुएं मिली लाश, हत्या की आशंका

आरोपी नीरज यादव (उम्र 23), राजेश यादव (उम्र 25) और धीरज (उम्र 21) को गिरफ्तार कर लिया है। नीरज, धीरज दोनों सगे भाई हैं। जबकि राजेश चचेरा भाई था। मामले में ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया की 29 मई को कुएं में शव मिलने की सूचना पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया था। हत्याकांड की वजह पहले से चलाआ रहे पारिवारिक विवाद हैं।

हथियार तस्कर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार: आरोपी दंपत्ति की निशानदेही पर 15 पिस्टल और 8 कट्टे जब्त, अब तक 43 हथियार बरामद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus