अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के 20 मजदूरों का महाराष्ट्र में फंसने का मामला सामने आया है। सभी मजदूरों को रोजगार देने के नाम पर दूसरे राज्य ले जाया गया था। मगर अब परिजनों को सूचना मिली है कि सभी को काम के दौरान प्रताड़ित किया जाता है। मामला प्रदेश के कटनी जिले का है। बताया जा रहा है कि इनमें से 2 मजदूर भाग कर किसी तरह घर पहुंच गए हैं। वहीं अन्य मजदूरों के परिजनों ने कलेक्टर से उनकी घर वापसी कराने की मांग की है।

पी. आई. सी. सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, नगर परिषद अध्यक्ष को लिखे पत्र में बताई वजह

बताया जा रहा है कि जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम कटरिया के 22 मजदूर महाराष्ट्र के सोलापुर गन्ना कटाई का काम करने महाराष्ट्र निवासी सुनीता और बनखेड़ी निवासी संतोष चौधरी एजेंट के साथ गए थे। जहां काम के दौरान मजदूरों को प्रताड़ित किया जा रहा था। बीते सप्ताह इसकी जानकारी उनके परिजनों को मिली, जिसके बाद उन्होंने ढीमरखेड़ा पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

तीन दिनों से लापता युवती का कुएं में मिला शव: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, टीआई पर लगाए आरोप

कलेक्टर अवि प्रसाद ने भी मामले को संज्ञान में लेकर श्रम विभाग को मजदूरों की घर वापसी करने के संबंध में निर्देश दिए हैं।श्रम विभाग के अधिकारियों के द्वारा एजेंट से चर्चा कर मजदूरों की घर वापसी की चर्चा की गई। लेकिन मजदूरों की घर वापसी न होने से परिजन परेशान हैं। वहीं 2 मजदूर जान बचाकर गांव वापस आए और अपनी आप-बीती सुनाई। फिलहाल ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द से जल्द मजदूरों की घर वापसी कराने की मांग की है।

बाघ ने चरवाहे पर किया हमला, मौत: मौके पर पहुंची बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम और पुलिस, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus