यश खरे, कटनी। चुनावी साल में बीजेपी के सीनियर नेताओं ने बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जो चेहरे पार्टी में कभी कद्दावर माने जाते थे, सरकार का हिस्सा थे, अब वही पार्टी के लिए मुसीबत बन गए हैं। दीपक जोशी, सत्यनारायण सत्तन, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के बाद अब कटनी जिले के पूर्व विधायक व पूर्व जिला अध्यक्ष कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह ने बगावती तेवर दिखाते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया है।

जनसुनवाई में फूट-फूट कर रोया शिक्षक: अधिकारियों को बताई अपनी समस्या, जानिए क्या है मामला ?

वीडियो में ध्रुव प्रताप सिंह पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आखिर किसके इशारे पर इन दिनों कटनी बीजेपी काम कर रही है। कटनी के ऐसे सभी भाजपा से जुड़े जमीनी नेताओं को तरजीह नहीं दी जा रही, जिन्होंने बीजेपी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपना खून पसीना एक कर दिया। अब हाल ये है कि स्थानीय सांसद व प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष यदि कहीं मिल जाएं तो वे शायद हमें पहचान भी ना पाएं।

VIDEO: मंदिर की सीढ़ियों से अचानक निकलने लगी पानी की धार!, लोग मान रहे चमत्कार

आगे ध्रुव प्रताप सिंह ने कहा कि 2018 के बाद मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी हमको किनारे कर दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए नगर निगम और पंचायत चुनाव में कोई जिम्मेदारी नहीं मिली। इससे ऐसा लगता है कि पार्टी हमको छोड़ के चल दी है। अभी हम आउट डेटेट नहीं हुए हैं। पार्टी के प्रति समर्पित एक कार्यकर्ता को इस तरह दरकिनार किया जाना ना तो न्यायसंगत है और ना ही किसी पार्टी के हित में है।

कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कही ये बात

वहीं ध्रुव प्रताप सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि जहां पर हैं वहां कोई पूछ नहीं रहा है तो स्वाभाविक रूप से हमको जाना पड़ेगा। अभी हमारी राजनीति खत्म नहीं हुई है। ना कोई इतनी उम्र हो गई है कि कोई हमें घर में बैठा दे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus