अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के एक गांव में हाईस्कूल खोलने की मांग को लेकर भूख हड़ताल जारी है। 6 दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे एक व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रशासनकि अधिकारी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे।

मामला ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम खमरिया का है। बताया गया कि सरकार ने वर्ष 2016 में हाई स्कूल खोलने की घोषणा की थी। इस मांग के पूरा नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण बीते 6 दिनों से लगातार भूख हड़ताल कर रहे है। वहीं रविवार सुबह एक हड़ताली बेडीलाल कोल का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।

कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य ? MP के इस स्कूल में अव्यवस्थाओं का आलम, TC मांगने पर वसूली, DEO ने कही जांच की बात

मामले की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान दोपहर में गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों को हड़ताल खत्म करने के संबंध में समझाइश दी। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गांव में हाई स्कूल की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।

जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपा नेताओं के बीच मारपीट: गाली गलौज के साथ हुई धक्का-मुक्की, VIDEO वायरल, 8 लोगों पर मामला दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus