यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में अतिक्रमण तोड़ने को लेकर महापौर पति संजीव सूरी और एसडीएम प्रदीप मिश्रा के बीच तीखी बहस हो गई। संजीव सूरी ने एसडीएम से कहा कि तुम कौन होते हो कार्रवाई करने वाले। तीख बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये है पूरा मामला

आज मंगलवार को शहर के माधवन नगर क्षेत्र पर पुनर्वास की जमीन पर अवैध निर्माण पर प्रशासन और नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। अवैध निर्माण के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चलाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने जमकर कार्रवाई का विरोध किया। लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए महापौर प्रीति सूरी कब्जाधारियों के साथ सड़कों पर उतरकर प्रशासन के विरोध पर खड़ी रही। जिसे देखते हुए प्रशासन को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा।

कब्जाधारियों के समर्थन में महापौर: बिना कार्रवाई के वापस लौटा प्रशासन, पार्षद ने भेदभाव को लगाया आरोप

इस मामले में पार्षद श्याम अहूजा ने का कहना था कि जब हमारे पास पट्टा ही नहीं है तो नक्शा कहां से पास कराए। हमारे सिंधी भाइयों के साथ माधव नगर के रहवासियों के साथ प्रशासन भेदभाव कर रहा है। नगर निगम ने पूर्व में भट्टा मोहल्ला स्थित गरीब बस्तियों पर जेसीबी चलाई थी। शहर के लोग सोशल मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं कि गरीब पर जेसीबी का प्रहार और अमीरों पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H