अनूप दुबे, कटनी। मध्यप्रदेश में भारी बारिश लोगों की जान पर बन आई है। बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है वहीं कच्चे घरों सहित पुल पुलियों को भी क्षति पहुंची है। कहीं पुल की टूट गया तो कहीं पुल के ऊपर सुरक्षा के लिए बनी दीवार की ढह गई है। ताजा मामला कटनी जिले का है।

Read More: MP Breaking: CMHO कार्यालय में लोकायुक्त की दबिश, अकाउंटेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर और क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम दादर सिहुंणी और देगवा के बीच तेज बारिश के कारण मिट्टी में कटाव होने के कारण सड़क पर बनाई दीवार (Wall) गिर गई हैं और सड़क का धंसाव चालू हो गया है। जंगलों के बीच पहाड़ी इलाके में स्थित सड़क में जान जोखिम में डालकर ग्रामीण आवागमन कर रहे हैं।

इतना ही नहीं इस मार्ग से यात्रियों से भरी बस, लोडिंग वाहन, दो पहिया सहित चार पहिया वाहन निकल रहे हैं। कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। बताया जाता है कि सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की है। संबंधित अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

Read More: MP में धर्मांतरणः नाबालिग का खतना कराने वाली हिंदू महिला को भेजा जेल, आरोपी इलियास पहले ही गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus