यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसे लेकर अब नाराजगी भी सामने आने लगी है। कटनी से महापौर प्रत्याशी रहीं बीजेपी नेत्री ने अपने समर्थकों के साथ सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जिला सहित प्रदेश भाजपा को त्याग पत्र भेजा है।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा सीट से संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद विरोध के सुर उठने लगे। संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल को टिकट देने के बाद भाजपा नेत्री ज्योति विनय दीक्षित ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सैकड़ों सदस्यों के साथ त्याग पत्र दिया है।

BIG BREAKING: BJP की चौथी लिस्ट जारी, 57 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, CM शिवराज बुधनी से लड़ेंगे चुनाव, देखिए पूरी सूची…

आपको बता दें कि ज्योति विनय दीक्षित भाजपा महिला जिला महामंत्री के पद पर रहीं है। वे भाजपा मेयर प्रत्याशी के रूप में कटनी नगर से उतरी थी। ज्योति दीक्षित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और दिग्गज नेता संजय पाठक के करीबी नेत्री हैं।

बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने के बाद बगावत ! नागदा, श्योपुर, सतना, मैहर में उठे विरोध के सुर, पार्टी पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus