यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले (Katni) के कलेक्टर कार्यालय के जिला कोषालय में 28 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। गबन को लेकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। डीआईजी सुनील जैन ने कलेक्टर अवि प्रसाद को इस पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद जांच शुरू की गई।
दरअसल, जिले के कोषालय (Treasury) के 28 लाख रुपये हैक होने का मामला सामने आया था। कलेक्टर अवि प्रसाद ने भी जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने इस रकम की पड़ताल शुरू की तो एक के बाद एक मध्यप्रदेश के कई जिले और अन्य प्रदेशों से कनेक्शन सामने आए। जांच में आए तथ्यों के आधार पर कोषालय में पदस्थ बाबू से पूछताछ की गई, तो उसने 28 लाख रुपये की हकीकत उगल दी।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाबू के कई कनेक्शन का पता लगाया और बड़ी रकम बरामद भी कर ली है। बताया गया कि आरोपी ने एक ही बिल की कई डुप्लीकेट कॉपी करके फर्जीवाड़ा किया। फिलहाल पुलिस ने मास्टरमाइंड बाबू को गिरफ्तार कर लिया है।
डीआईजी सुनील जैन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बड़वारा बीईओ की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीन लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर (Money Transfer) किया गया था। पुलिस ने 28 लाख 89 हजार के गबन पर साइबर सेल (Cyber Cell) की मदद से 27 लाख 50 हजार वापस लिया है। उन्होंने बताया कि शेयर मार्केट (Share Market) में नुकसान होने के कारण जिला कोषालय के कर्मचारी ने फर्जी बिल (Fake Bill) लगा कर गबन किया था। यह पैसा झांसी (Jhansi) और अहमदाबाद (Ahmedabad) भेजा गया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक