यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कटनी जिले में प्रशासन अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंची, लेकिन प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा। महापौर भी अतिक्रमणकारियों के समर्थन में सड़क पर उतर गईं। इसके बाद प्रशासन को उलटे पैर वापस लौटना पड़ा।

दरअसल, शहर के माधवन नगर क्षेत्र पर पुनर्वास की जमीन पर अवैध निर्माण पर प्रशासन और नगर निगम की टीम संयुक्त रूप कार्रवाई करने पहुंची थी। अवैध निर्माण के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चलने के बाद क्षेत्र के लोगों ने जमकर इस कार्रवाई का विरोध किया। यहां तक हाथों में पत्थर लेकर हमला करने की भी तैयारी थी।

दरिंदगी की सारी हदें पार: किशोरी का अपहरण कर ले गए बेंगलुरु, बंधक बनाकर 6 दिनों तक किया दुष्कर्म

इधर, लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए महापौर प्रीति सूरी कब्जाधारियों के साथ सड़कों पर उतरकर प्रशासन के विरोध पर खड़ी रही। जिसे देखते हुए प्रशासन को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा। पार्षद श्याम अहूजा ने कहा कि जब हमारे पास पट्टा ही नहीं है तो नक्शा कहां से पास कराए।

Loksabha election 2024: कांग्रेस के एक और बड़े नेता ने किया चुनाव लड़ने से इंकार

पार्षद का कहना है कि हमारे सिंधी भाइयों के साथ माधव नगर के रहवासियों के साथ प्रशासन भेदभाव कर रहा है। नगर निगम ने पूर्व में भट्टा मोहल्ला स्थित गरीब बस्तियों पर जेसीबी चलाई थी। शहर के लोग सोशल मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं कि गरीब पर जेसीबी का प्रहार और अमीरों पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H