यश खरे,कटनी। अजब एमपी की गजब तस्वीर सामने आई है. एंबुलेंस नहीं मिलने पर जेसीबी से मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया. दरअसल स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था दुरुस्त करने के लाख दावे करती है, लेकिन इसकी हकीकत कहीं ना कहीं सामने आ ही जाती है. ऐसा ही कुछ नजारा कटनी जिले के बरही खतौली मार्ग पर देखने को मिला. जब दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. समय पर एंबुलेंस नहीं मिली, तो राहगीरों ने जेसीबी की बकेट पर लादकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद उसका इलाज शुरू हो सका. इस घटना वीडियो तेजी से सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है.

कटनी जिला अस्पताल पर लाखों रुपए की एंबुलेंस सांसद विवेक तन्खा ने भेजी थी. जिससे मरीजों को इलाज के लिए सही समय पर एंबुलेंस उपलब्ध हो सके. लेकिन जालियों के अंदर एंबुलेंस कई महीनों से खड़ी हुई है और धूल खा रही है.

मप्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित: कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर लहसुन फेंककर किया प्रदर्शन, सरकार से किसानों का लहसुन खरीदने की मांग

इससे आप समझ सकते हैं कि जनप्रतिनिधि तो कोई कसर नहीं छोड़ रहे, लेकिन जिला अस्पताल का सिस्टम लोगों को उनकी सुविधाएं मुहैया कराने से बच रहा है. जिस कारण मरीजों को जेसीबी से अस्पताल तक पहुंचाया गया. वही सिविल सर्जन पर्याप्त एंबुलेंस होने का दावा कर रहे हैं.

लोकायुक्त की कार्रवाईः बिजली विभाग के JE की किस्मत खराब निकली, रिश्वत की पहली किस्त लेते ड्राइवर सहित रंगे हाथ गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि खितौली रोड पर मौजूद बराती ढाबा के पास सोमवार की शाम को 6 बजे दो बाइकों की टक्कर हो गई थी. दोनों की आमने-सामने टक्कर हुई तो गैरतलाई निवासी महेश बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल एंबुलेंस 108 को फोन किया, लेकिन वो काफी देर तक नहीं पहुंची. जिसके बाद घायल व्यक्ति को जेसीबी से ले जाया गया. इस हादसे में महेश का पैर फैक्चर हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus