अनूप दूबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बैगा समाज के लोगों को शायकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। मीडिया के माध्यम से समाज के लाेगों ने इसकी शिकायत की थी। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों की टीम को गांव में भेजा। अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुनी और निराकरण करने को आश्वासन दिया।
दरअसल, कटनी जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोटी में 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री जनमन शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें लापरवाही सामने आई थी। बैगा समाज के लोगों को सरकार की योजनाओ के लाभ मिलने की जानकारी लेने के लिए किया गया था।
MP में मोहन कैबिनेट का धर्मस्थल प्रेमः उज्जैन के बाद अब चित्रकूट, ओरछा और मैहर में होगी बैठक
ग्राम पंचायत सरपंच सहित गांव की बैगा समाज की महिलाओं ने मीडिया को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया था कि प्रधानमंत्री आवास उज्ज्वला योजना, ज्ज्वला योजना, जाति प्रमाण पत्र, वन भूमि के पट्टे, किसान सम्मान निधि और अन्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया हमला: जमकर चले पत्थरों और लाठियां, ये रही वजह
बैगा समाज की समस्याओं को लेकर मीडिया कलेक्टर अवि प्रसाद से चर्चा की। इसके बाद कलेक्टर ने निर्देशन पर एसडीएम विंकी सिंहमारे और जनपद सीईओ ग्राम कोठी पहुंचे और समस्याओं को सुना और निराकरण करवाने का आश्वासन भी दिया। बता दें कि इस गांव में करीब एक हजार से कम की जनसंख्या में बैगा समाज के लोग निवासरत हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक