यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर है। इसी कड़ी में कटनी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक कंटेनर में छिपाकर ले जा रहा गांजा जब्त कर दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस आरोपियों से गांजे की तस्करी के संबंध में पूछताछ कर रही है।

दरअसल, NKJ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सरपंच ढाबा के पास सुनसान जगह पर संदिग्ध हालत में एक कंटेनर खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस को देखकर कंटेनर चालक और परिचालक मौके से भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजेश जायसवाल निवासी रीवा और दीपू उर्फ ​​संदीप यादव निवासी सतना से होना बताया।

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो: MP में दुल्हन की तरह सजी बैलगाड़ी से निकाली मतदाता जागरूकता रैली, वोटिंग का दिलाया संकल्प

कंटेनर की तलाशी लेने पर एक गुप्त चेंबर के अंदर गांजे के 13 नग भरी हुई बोरियां रखी मिली। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, जब्त माल की कीमत करीब 1 करोड़ 3 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पूछताछ में जुट हुई है।

MP NEWS: छिंदवाड़ा में कुएं में तैरता नजर आया बाघ शावक का शव, वन विभाग ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर, इधर सिवनी में टाइगर ने किसान को बनाया शिकार  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus