यश खरे, कटनी। महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए कटनी जिले के मजदूरों की घर वापस हो गई है. कलेक्टर और विधायक की पहल से 22 मजदूरों को कटनी वापस लाया गया. आज रविवार को मजदूर ट्रेन से अपने गृह जिला पहुंचे.
दरअसल, बहोरीबंद विधानसभा के ग्राम सांडा के 22 मजूदर महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में स्थित गोरमाल गांव में गन्ना कटाई का काम करने गए थे. सभी मजदूर एजेंट के द्वारा गए थे. वहां मजदूरों से काम करवाया जाता था, लेकिन उन्होंने मजदूरी नहीं दी जाती थी. इसके अलावा उन्हें खाना-पीना भी नहीं दिया जाता था.
ठंड से ठिठुरा MP: शीत लहर का कहर, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, कई जिलों में घटी विजिबिलिटी
यह मामला बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे और कलेक्टर अवि प्रसाद के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस पर तुरंत एक्शन लिया. इसके बाद बंधक बनाए गए 22 मजदूरों की घर वापसी हुई. सभी मजदूर पुणे-दानापुर ट्रेन के माध्यम से गृह जिला पहुंचे. गौरतलब है कि मजदूरों को राेजगार की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर रूख करना पड़ता है. जहां उन्हें बंधक बनाकर उनका शोषण किया जाता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक