कटनी। स्वतंत्रता दिवस की परेड में पुलिस के जवान की मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। बताया गया कि जवान को अचानक से सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद उन्हें अन्य जवानों ने सीपीआर दिया फिर आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले का है।

जानकारी के मुताबिक, कटनी जिले के पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया था। जहां परेड में SAF जवान मनोज कुमार यादव हर्ष फायरिंग के लिए खड़े थे। इस दौरान उनके सीने में अचानक से दर्द उठने लगा। उन्होंने हर्ष फायरिंग के बाद परेड की और इसके बाद उन्हें पुलिस लाइन स्थित बैरिक ले जाया गया। जहां से एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें: VIDEO: स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री नहीं कर पाए सीएम के संदेश का वाचन, फिर कलेक्टर ने पढ़ा, जानिए वजह

जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने SAF जवान मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं कटनी में ध्वारोहण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जवान की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जवान मनोज कुमार के परिवार की चिंता की जा रही है।

ये भी पढ़ें: यहां स्वतंत्रता दिवस नहीं ‘गणतंत्र दिवस’ मनाया गया! आमंत्रण पत्र में लापरवाही, किसी अधिकारी ने नहीं दिया ध्यान, CMO ने भी कर दिए दस्तखत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m