यश खरे,कटनी। मध्यप्रदेश (MP) के कटनी (Katni) जिला इन दिनों को सुर्खियों पर छाया हुआ है। कुछ दिन पहले जिला कोषालय कार्यालय (District Treasury Office) पर लाखों की राशि का गबन (Embezzlement of millions) करने का मामला सामने आया था। एक बार फिर ढीमरखेड़ा ब्लाक (Dhimarkheda block) में 31 लाख रुपये का ब्यौरा सामने आया है। जो कि ढीमरखेड़ा में राशि का डबल भुगतान (Double payment) कर दिया गया था। इस तरह पूरे कटनी जिले में राशि गबन करने का मामला प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। एक के बाद एक शिकायत आने से राशि बढ़ती जा रही है. फिलहाल आरोपी जेल में है। जब कि संयुक्त संचालक कोष जबलपुर (Joint Director Fund Jabalpur) की टीम कटनी पहुंच कर पूरे मामले की विवेचना कर रही है।

Read More : सदन में संसदीय कार्य मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर फेंकी पुस्तिका! गोविंद सिंह ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र, बोले- नरोत्तम मिश्रा पर कार्यवाही की जाए

कुछ दिन पहले जिला कोषालय कार्यालय पर लाखों की राशि गबन का मामला सुर्खियों में रहा। जिस पर पुलिस ने कोषालय के बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था. 31 लाख रुपये गबन करने की शिकायत ढीमरखेड़ा ब्लॉक के जनपद सीईओ विनोद पांडे ने दर्ज कराई है। माधव नगर थाना पुलिस ने जेल में बंद आरोपी बाबू धीरज सिंह सहित तीन अन्य खाताधारकों पर मामला दर्ज कर लिया है।

Read More : MP विधान सभा बजट सत्रः कांग्रेस अब संसदीय कार्यमंत्री के खिलाफ लाएगी अवमानना प्रस्ताव, हंगामे की भेंट चढ़ी कार्यवाही, 13 मार्च तक सदन स्थगित

संयुक्त संचालक कोष जबलपुर की टीम कटनी पहुंच कर पूरे मामले की विवेचना कर रही है। यह भी जांच किया जा रहा कि एक के बाद एक शिकायत आने के बाद और कितने ट्रांजेक्शन दोबारा किए गए हैं, और कितने लाखों का गबन किया गया है। हालांकि आरोपी को जेल में है, और टीम इस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus