अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में पुलिस स्टाफ बदलने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कई आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई करें, नहीं तो पूरा पुलिस स्टाफ बदल दीजिए।
दरअसल, जिले की सिलौंडी पुलिस चौकी के ग्राम सुनारखेड़ा में सूने मकानों पर चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है। इसे लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय ने एसपी अभिजीत रंजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि क्षेत्र में हो रही चोरियों में कार्रवाई नहीं हुई, तो सीधे पुलिस स्टाफ बदने की मांग की। बीजेपी मंडल अधअयक्ष प्रशांत ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए है। उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण बढ़ क्षेत्र में चोरी बढ़ रही है।
MP के थानों का होगा सीमांकनः BJP विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- बैठक में लॉ एंड ऑर्डर की हुई समीक्षा
आपको बता दें कि सिलौंडी पुलिस चौकी के ग्राम कछार गांव बड़ा में बीती रात चोरों ने जैन मंदिर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। इसके पूर्व में जैन मंदिर में ताला तोड़कर दान पेटी से लाखों रुपए की चोरी का मामला पुलिस नहीं सुलझा पाई कि चोरों ने जैन परिवार के घर में खड़ी मोटरसाइकिल भी चुरा ली।
रविवार देर शाम कलेक्टर अवि प्रसाद के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देकर मंदिर में चोरियों के मामलों पर अंकुश लगाने की मांग की। सोमवार सुबह ग्रामीण रिपोर्ट दर्ज करने थाने गए, तो पुलिस नहीं मिली। बताया गया कि पुलिस सुनारखेड़ा गांव में चोरी की जांच करने गई थी। जिले में लगातार हो रही चोरियां पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक