अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस के कार्रवाई के बाद भी चोर वारदाताओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र से सामने आया है। जहां भाजपा नेता के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात और कैश चुरा ले गए। भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुटी गई है।

दरअसल, बीती रात ग्राम सुनारखेड़ा के भाजपा मंडल महामंत्री अनिल पांडे अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने जबलपुर गए थे। इस मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए। आज सुबह ग्रामीणों ने गेट का ताला टूटा देख इसकी जानकारी भाजपा नेता को दी।

टीआई निलंबित: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था मासूम का शव, एसपी ने की कार्रवाई, जानें पूरा मामला 

सूचना मिलते ही भाजपा नेता घर पहुंचे तो देखा कि सारा समान बिखरा पड़ा हुआ है। इसके बाद उन्हाेंने इसकी जानकारी तुरंत सिलौंडी पुलिस चौकी में दी। जानकारी के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। फिलहाल, पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

भ्रूण को मुंह में दबाकर घर की छत पर पहुंचा कुत्ता: इलाके में आग की तरह फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

इधर, क्षेत्र लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस अधिक्षक अभिजीत रंजन ने थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। फिर भी क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर पुलिस को चुनौती देकर कर चोरी कर रहे हैं। चोरी की वारदात बढ़ने पर पुलिस की रात्रि गश्त पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

OPS को लेकर रेल कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल, मांगें पूरी न करने पर देशव्यापी हड़ताल की दी चेतावनी 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus