अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में तेज बारिश के चलते मकान की दीवार गिरने से एक 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया।आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

इंदौर मेयर ने ओवरलोड बस में किया सफर, VIDEO: ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन, सिटी बसों पर RTO मेहरबान, BJP MLA बोलीं- कार्रवाई होनी चाहिए

मिली जानकारी के अनुसार जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कुदरा में  तेज बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार गिरने से वार्ड नंबर 9 के करण भूमिया 6 वर्षीय पुत्र अशोक भूमिया की मौत हो गई। ग्रमीणों ने मामले की जानकारी डायल हंड्रेड को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए बड़वारा स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी तभी रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। 

MP में ट्विटर वारः बीजेपी का ट्वीट- कांग्रेस के DNA में है झूठ, फरेब और धोखा, कांग्रेस का ट्वीट- भ्रष्टाचार की चल रही रेल, जनता का निकल रहा तेल

इधर तेज बारिश से बह गया पुल 

दूसरा मामला भी कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील से सामने आया है। जहां ग्राम कचनारी से मँझगवा के बीच लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाया पुल तेज बारिश के कारण बह गया, जिससे एक दर्जन गांव के लोगों का सिलोड़ी बीजापुरी मार्ग से संपर्क टूटा गया। 2 दिनों से क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus