अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी) कटनी जिले की सिलोंडी पुलिस चौकी के ग्रामों में चोर गिरोह सक्रिय हैं। यहां चोरों ने अब पंचायत भवन को निशाना बनाया है।यहां से इन्वर्टर और बैटरी को चोरों ने पार कर दिया। इससे पहले एलईडी बल्ब को चोर चोरी कर ले गए थे। वहीं लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीण सहमे हुए है। मामले में सरपंच और सचिव ने थाने में FIR दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।
मंदिरो और सूने घरों को भी बना रहे निशाना
चोरलगातार मंदिरो और सूने घरों को भी निशाना बना रहे हैं। बीते शनिवार को देर रात सिलौंडी ग्राम के दो मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। कछार गांव बड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच कैलाश चंद्र जैन ने बताया की लगातार क्षेत्र में चोरियां हो रही हैं,पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। क्षेत्र के लोग चोरियों की वारदात से दहशत में है। चौकी क्षेत्र में पूर्व में दसरमन स्थित राम मंदिर और महादेवी मंदिर सिलोंडी छोटी मढिया कछार गांव बड़ा में हनुमान मंदिर में भी चोरिया हुई थी जिनका खुलासा नही हो पाया।
एसपी ने कही ये बात
इधर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मामले को गंभीर बताते हुए तत्काल थाना प्रभारी को मामले में जांच के निर्देश देते हुए जल्द से जल्द चोरियों का खुलासा करवाने का आश्वासन दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक