यश खरे,कटनी। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज कटनी पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में चुनाव संचालन समिति की बैठक ली. बड़वारा विधानसभा के पदाधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान बूथों की जानकारी नहीं बता पाने पर पदाधिकारी पर प्रदेशाध्यक्ष नाराज हो गए. एक महीने से यहां हैं, लेकिन विधानसभा में कितने बूथ है ये नहीं सके. जिस पर वीडी शर्मा ने कहा कि एक महीने से आप यहां कर कर रहे हैं. बड़वारा विधानसभा कांग्रेस की सीट है, जिस पर फोकस किया जा रहा है.

EXCLUSIVE: कांग्रेस के वचन पत्र में बीजेपी नेताओं को जेल भेजने की तैयारी, सज्जन बोले- सरकार आते ही बाहर निकलेगा घोटालों का जिन्न, भाजपा ने कहा- इनके चरित्र में ही बदलापुर है

कर्नाटक नहीं यह मध्यप्रदेश है- VD शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि यह मध्यप्रदेश है. भाजपा के कार्यकर्ताओं का गढ़ है. मोदी जी की योजनाओं का गढ़ है. मैं कॉन्फिडेंट होकर कह रहा हूं. बीजेपी के कार्यकर्ता इन्हें आईना दिखाते रहे हैं और फिर आईना दिखाएंगे. मध्यप्रदेश में 51% वोट शेयर है. 200 पार का नारा दिया है. इतने ही वोट और सीट बीजेपी को मिलेंगी.

एमपी सरकार, सरकार नहीं निजी व्यवसाय चला रही: पूर्व CM दिग्विजय ने साधा निशाना, बोले- इस बिजनेस में शिवराज पार्टनर और ज्योतिरादित्य नए शेयर होल्डर

बता दें कि 2023 में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है. जिसकी तैयारियां की जा रही है. इसके साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus