भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें जीआरपी थाना प्रभारी एक महिला और नाबालिग की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रही है। इतना ही नहीं 4 पुलिस कर्मियों भी हैवानियत दिखाते हुए लाठियों से बुरी तरह पीटते दिख रहे है। एमपी कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं।
यह वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी जिले के जीआरपी थाना का बताया जा रहा है। जिसमें महिला जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने एक दलित बच्चे और महिला को पीटते हुए दिखाई दे रही है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वहीं इसे लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं। सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।
इधर, दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने के मामले में रेल एसपी ने ट्वीट कर स्थिति स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए है।
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है। किसी के साथ भी इस तरह की बेरहमी से मारपीट की इजाजत किसी को भी नहीं है। मध्यप्रदेश में मोहन यादव की सरकार है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक