अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी) मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मायके से ससुराल जाने के लिए निकली महिला बीच रास्ते से अचानक गायब हो गई। महिला के साथ एक चार साल का बच्चा भी था। वहीं गायब महिला का मोबाइल भी बंद है। जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजनों ने थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गुम इंसान का मामला कायम कर मामला जांच में लिया है।
जिला अस्पताल में भिड़े दो पक्षः फांसी लगाकर महिला की मौत के बाद विवाद, गुस्साए लोगों ने कार के कांच तोड़े
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के गूड़ा गांव का है। जहां रूपलाल लोनी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी लाला बाई 4 साल के छोटे बच्चे के साथ रविवार सुबह अपनी ससुराल मुगवानी इंदवार उमरिया जिले के लिए बस से निकली थी। जो ससुराल नहीं पहुंची। बेटी का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है। उन्होंने बताया कि आसपास रिश्तेदारों से पता करने में भी बेटी का पता नहीं चला।
रिटायर्ड SI का बेटा बना CM सचिवालय का फर्जी अफसरः टेंडर नहीं डालने और 30 प्रतिशत कमीशन के लिए दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार
गुमशुदा महिला के पिता ने देर रात पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया की शिकायत प्राप्त हुई है। गुम इंसान का मामला कायम कर महिला की तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक