यश खरे,कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक 14 वर्षीय चित्रकाल की अद्भुत कला देख आप भी हैरान रह जाएंगे। छोटे से बच्चे ने अपने हाथों का हुनर दिखाते हुए ऐसी तस्वीर बनाई है, जिसे देखकर लगता है कि वो अभी बोल उठेंगी।

जी हां हम बात कर रहे है कटनी के सक्षम कोष्टा की। जो महज 14 साल का है। उसने अपनी कूची से इतनी सजीव और खूबसूरत तस्वीरें बनाई हैं कि देखने से लगता है, अभी बोल पड़ेंगी।

बेजुबान के प्रति अनोखा प्रेम: धार्मिक रीति-रिवाज से किया पालतू कुत्ते का अंतिम संस्कार, VIDEO वायरल

इस क्रिसमस पर सक्षम ने कुछ खास किया है। 25 दिसंबर क्रिसमस (Christmas) को लेकर सक्षम ने सांता क्लॉज़ (Santa Claus) की पेंटिंग बनाई है, जिसे देख कर लग रहा है कि सैंटा अभी कागज से उछलकर बाहर आ जाएंगे।

मां के शव से लिपटकर रोता रहा मासूम, VIDEO: नन्हें बंदर की रक्षा के लिए दी जान, मां की ममता और बच्चे का प्यार देख छलक पड़ेंगे आंसू

कटनी के नई बस्ती क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र कोष्टा का 14 वर्षीय पुत्र सक्षम कक्षा आठवीं क्लास का छात्र है। इस नन्ही उम्र में उसकी चित्रकारी एक परिपक्व कलाकार की तरह नजर आती है। सक्षम ने बताया कि उसे बचपन से ही पेंटिंग करने का शौक था। परिवार ने उसे सपोर्ट किया, जिससे आज वह हर तरह की पेंटिंग बना रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus