शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में बाइक वाले MLA (MP ke bike wale MLA) के नाम से मशहूर सैलाना विधायक (Sailana MLA) ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) को पत्र (Letter) लिखा है। उन्होंने पत्र में अतिथि शिक्षकों के वेतन बढ़ाने की मांग (increase in salary of guest teachers) की है। उन्होंने 22 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों के वेतन को बढ़ाने की मांग की है। कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अतिथि शिक्षकों का वेतन प्रतिमाह 25 हजार रुपये करने को लेकर पत्र लिखा है।  

अमरवाड़ा उपचुनाव: कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवार के नाम का ऐलान, कमलेश शाह को टक्कर देने इस नेता के नाम की चर्चा तेज

पत्र में क्या लिखा है ?

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सीएम को पत्र में लिखा, आपको विदित है म.प्र. के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लगभग 22 हजार अतिथि शिक्षका प्रायमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, हाईस्कूल में नियमित शिक्षकों के पदों के विरुद्ध शिक्षण कार्य करा रहे है लेकिन उक्त अतिथि शिक्षकों को कुशल मजदूरों से भी कम वेतन प्राप्त दिया जा रहा है।

अतः आपसे अनुरोध है कि प्रायमरी स्कूल के शिक्षक को 15 हजार रुपये, मिडिल स्कूल के शिक्षक को 20 हजार रूपये एवं हाईस्कूल के शिक्षक को 25 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन/मानदेय के रूप में प्रतिमाह दिये जाने के आदेश जारी किये जायें जिससे कि सम्पूर्ण म.प्र. में अतिथि शिक्षकों का शोषण बंद किया सकें। कृपया इस विषय में तत्काल कार्यवाही करते हुए की गई कार्यवाही से मुझे अवगत कराने का कष्ट करे।

भारतीय आदिवासी पार्टी से एक मात्र विधायक हैं कमलेश्वर 

गौरतलब है कि भारतीय आदिवासी पार्टी से से एकमात्र विधायक हैं। कमलेश्वर डोडियार ने 4 हजार 618 वोटों से विधानसभा चुनाव जीते हैं। उन्हें 71219 वोट मिले थे। जबकि, कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत को 66601 वोट मिले थे। इस विधानसभा में तीसरे स्थान पर भाजपा की संगीता चारेल रही थीं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m