शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश में खजुराहो में फूड प्वाइजनिंग से चार लोगों की मौत हो गई। सोमवार की शाम उल्टी दस्त की शिकायत के बाद 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सभी ने दोपहर के खाने में आलू गोभी की सब्जी खाई थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला खजुराहो थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, यह सभी खजुराहो के गौतम होटल रिसॉर्ट में काम करते है। सोमवार की शाम 8 कर्मचारियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। लेकिन एक की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि तीन ने ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा। वहीं एक कर्मचारी वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है।

ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन ने खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह परिसर में देखा लाइट एंड साउंड-शो, आदिवर्त संग्रहालय में पारंपरिक कलाओं के गुरुकुल का किया लोकार्पण

वहीं मृतकों के परिजनों ने खाने में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में सीएमएचओ डॉ आर पी गुप्ता ने बताया कि सभी कर्मचारी खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट होटल में काम करते है। दोपहर के खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर सभी को हॉस्पिटल लेकर गए थे। जिसमें कर्मचारियों की मौत हुई है। CMHO ने यह भी बताया कि होटल कर्मचारी अलग से खाना बनाकर खाते थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण! पैसे और नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H