शशांक द्विवेदी, खजुराहो। पर्यटन नगरी खजुराहो में जर्जर मकान में पायलट प्रशिक्षण देने वाली प्राइवेट एकेडमी रिहायशी क्षेत्र में अवैध तरीके से हजारों लीटर फ्यूल भंडारण कर रही है. जिससे लोगों दहशत का माहौल है. जहां न तो कोई सुरक्षाकर्मी और न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम है. इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर ने संज्ञान लिया है. उन्होंने एकेडमी को नोटिस जारी किया है.

खजुराहो के वार्ड क्रमांक- 7 में रिहायशी इलाके में एक जर्जर मकान में कई लीटर ड्रामों में विमानन ईंधन (Aviation fuel) रखा हुआ है. जहां न तो सुरक्षा के कोई इंतजाम किये गए हैं, और न ही कोई गार्ड है. जिससे स्थानीय रहवासी दहशत के साये में जी रहे हैं. लोगों की मानें तो पिछले दो से तीन महीने से वहां फ्यूल का भंडारण किया गया है. जो कि पायलट प्रशिक्षण देने वाली प्राइवेट कंपनी का है. धडल्ले से विमानन ईंधन ट्रकों से आता है. उसके स्टोरज के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं. जबकि इन्हें सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट पर ही इसे रखना चाहिए.

बेखौफ बदमाश: दिनदहाड़े दुकानदारों से की मारपीट, VIDEO आया सामने, पीड़ित बोले- पैसे नहीं देने पर देते है जान से मारने की धमकी

बता दें कि खजुराहो में दो फ्लाइंग अकादमी इस समय खुली हुई है. जिसमें 25 जुलाई 2023 को नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट परिसर में ओला फ्लाइंग एविएशन एकेडमी और इंडियन फ्लाइंग एकेडमी द्वारा पायलट प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन किया था. हालांकि इसमें से ओला फ्लाइंग एकेडमी का ही प्रशिक्षण केंद्र संचालन में है. वहीं, इंडियन फ्लाइंग एकेडमी की परमिशन 8 जनवरी 2024 को ही जारी हुई और अकादमी डायरेक्टर ने फ्यूल न होने की खुद पुष्टि भी की. ऐसे में ओला फ्लाइंग कंपनी के फ्यूल का स्टॉक हो सकता है.

करंट लगने से युवक की मौत: कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन, विधायक और टीआई ने दी समझाइश

हवाई जहाजों और हेलीकॉप्टरों में डालने वाले फ्यूल को एविएशन गैसोलिन कहा जाता है. जानकारी के अनुसार, खजुराहो के एयरपोर्ट परिसर में विमानों और हेलीकॉप्टरों के लिए 1.40 लाख लीटर क्षमता का फ्यूल सेंटर है. लेकिन इस तरह से रिहायशी क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ का भंडारण करने जैसी लापरवाही लोगों पर कभी भी भारी पड़ सकती है. इस तरह से अवैध रूप से भंडारण कैसे किया जा रहा है. जिसकी न तो एयरपोर्ट डायरेक्टर के पास थी और न ही स्थानीय प्रशासन को थी. जानकारी सामने आने के बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष सिंह ने ओला फ्लाइंग कंपनी को नोटिस भी भेजा है. वहीं जिलाध्यक्ष और कलेक्टर ने भी मामले में जांच के आदेश दिए हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद ड्रामों को मिनी ऑटो ट्रक से कही और शिफ्ट भी किया जा रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H