शशांक द्विवेदी, खजुराहो। ‘रिक्शा रन यात्रा’ के तहत 108 अप्रवासी भारतीय छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचे। UK, ऑस्ट्रेलिया, और केन्या के अप्रवासी भारतीय महिला और पुरुषों का समूह चित्रकूट से ऑटो-रिक्शा के जरिए खजुराहो पहुंचा था।

दरअसल, दीनदयाल शोध संस्थान एवं सेवा इंटरनेशनल UK के संयुक्त तत्वाधान में ऑटो रिक्शा रन का आयोजन किया गया है। कल मंगलवार को चित्रकूट के आरोग्यधाम से प्रवासी भारतीयों की ऑटो-रिक्शा रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। जो कि मंगलवार रात को खजुराहो पहुंचा था। यह यात्रा चार राज्यों से गुजरकर 25 दिसंबर धौलावीरा गुजरात पहुंचेगी। जहां इसका समापन होगा।

CM डॉ. मोहन यादव पहुंचे महाकालेश्वर, किए बाबा महाकाल के दर्शन

UK से आए भरत जीवन बड़कु ने बताया कि 2400 किलोमीटर दूरी की कुल यात्रा है। जिसमें 36 ऑटो रिक्शा सम्मिलित हैं और करीब 14 दिनों में यात्रा संपन्न कर ली जाएगी। रिक्शा रन की टीम खजुराहो से झांसी के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि पर्यटक स्थलों के दर्शन के साथ समाजसेवा के लिए कार्य यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।

शहडोल में धान का उठाव ठप: राइस मिलर्स नई मिलिंग नीति का जताया विरोध, किसानों की बढ़ी परेशानी

 Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus