शशांक द्विवेदी, खजुराहो। बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद से हिंसा का दौर जारी है। इस बीच हिंदुओं ने भी अत्याचार कर रहीं कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है, जिसमें महामंत्र ‘हरे राम-हरे कृष्ण’ का ऐसा जयकारा लगाया। जिसे लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में पूरे हिंदू एक हुए, ढाका में पूरे हिंदूओं ने एक हाेकर सड़कों पर जय श्रीराम के नारे लगाए। जिससे लगता है कि हिंदू जाग गए हैं और एक हो गए हैं।

दरअसल, ग्राम बमीठा में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। पं. मृदुल बिहारी शास्त्री के बुलावे पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ढाका में हिंदूओं ने एक हाेकर सड़कों पर जय श्रीराम के नारे लगाए। हिंदू अब एक हो गए हैं। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि धर्म विरोधियों की ठठरी बांध दो। सभी माताएं अपने बेटों-बेटियों को शिक्षित करें, रामायण का पाठ पढ़ाए। भारत जल्द हिंदू राष्ट्र बनेगा।

गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका और उत्तर-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के हजारों लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने देश भर में मंदिरों, उनके घरों और व्यवसायों पर हमलों के बीच सुरक्षा की मांग की है। प्रदर्शन में शामिल लोग अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने में तेजी लाने के लिए विशेष न्यायाधिकरणों की स्थापना, अल्पसंख्यकों के लिए 10 प्रतिशत संसदीय सीट, अल्पसंख्यक संरक्षण कानून लागू करने जैसी अन्य मांग की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक