राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के खजुराहो (Khajuraho) को वर्ल्ड क्लास स्टेशन (world class station) बनाने की तैयारी तेज हो गई है। इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद ने रेलवे अफसरों के साथ बैठक की। यह बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। वीडी शर्मा ने कहा कि विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन की शुरुआत होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे के खजुराहो स्टेशन को पुनर्विकास योजना के तहत नया स्वरुप दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन न केवल हवाई अड्डों की तरह होंगे बल्कि यात्रियों को हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। स्टेशन के री-मॉडलिंग, भविष्य की यात्री सुविधाओं को लेकर काम किया जाएगा। खजुराहो का वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन करीब 350 करोड़ की लागत से बनेगा।

MP Big Breaking: डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, तत्काल काम पर लौटने के दिए निर्देश

बैठक के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि खजुराहो में दुनियाभर का टूरिज्म आएगा। रेलवे स्टेशन में महाराज छत्रसाल का स्वरूप छलकेगा। वहीं उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के जीएम सतीश कुमार (Satish Kumar) ने कहा कि जल्द काम शुरू किया जाएगा। रेलवे स्टेशन में खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिरों का स्वरूप दिखेगा। अलग-अलग जगह मंदिरों सा स्वरूप दर्शाया गया है।

वीडी शर्मा ने पीएम मोदी और रेल मंत्री का जताया आभार

सांसद वीडी शर्मा ने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र को यह सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।

कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर MP में मचा सियासी घमासान: BJP ने ‘बजरंग दल’ को बताया राष्ट्रवादी संगठन, कांग्रेस ने सिंधिया का वीडियो किया जारी, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी, जानिए किसने क्या कहा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus