इमरान खान,खंडवा। मप्र के खंडवा जिले के इंदिरा सागर बैकवाटर में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई. छात्र दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. उसी समय ये हादसा हो गया. 14 वर्षीय योगेश अपने पिता अखिलेश चौहान का इकलौता संतान था. घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

पूरा मामला खंडवा जिले के मूंदी थाना अंतर्गत गांव जामकोटा का है. छुट्टी के दिन दुर्गा पंडाल सजाने की बात कहकर घर से निकला था. दोस्तों के साथ तालाब पर नहाने गया. तालाब में अपने दोस्तों के साथ तैरने की प्रैक्टिस कर रहा था, तभी पानी के भीतर बने कुएं में पैर फिसल गया.

MP: देश विरोधी नारे लगाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, शाजापुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान लगे थे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

यह देख उसके दोस्त बचाने लगे तो उनकी जान भी खतरें में पड़ गई. चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के खेत में काम कर रहे किसान दौड़कर आए और तीन दोस्तों को बचा लिया. तब तक 8वीं के छात्र योगेश ने दम तोड़ दिया था. योगेश इकलौता संतान था.

BHOPAL NEWS: सिर्फ नाम का इंटनेशनल रह गया राजा भोज एयरपोर्ट, दो महीने में बंद हुईं 5 उड़ानें

बता दें कि इंदिरा सागर बैकवाटर का पानी गांव से लगा हुआ था. इसलिए छात्र अपने दोस्तों के साथ छुट्टी के दिन चोरी-छिपे नहाने जाता. हादसे वाले दिन सूनसान जगह पर नहाने गया. ताकि परिवार का कोई व्यक्ति नहाते हुए देख न लें. डर रहता था कि वह पापा को कह दें तो मार पड़ेगी. योगेश के कुएं में डूबकर मौत की खबर सुनते ही परिवार के बुजुर्ग भी सन्न रह गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus