इमरान खान,खंड़वा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दो दिन पहले हुई एक महिला की सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने शराब के नशे में महिला से बलात्कार करने की कोशिश की थी, जब महिला चीख चिल्लाकर उनका विरोध करने लगी, तो उसकी हत्या कर दी. फिर शव को इंदौर हाईवे के पास चमाटी गांव के सीताफल के बगीचे में फेंककर भाग निकले.

दरअसल शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली थी की चमाटी फाटे के पास 45 वर्षीय एक महिला की लाश बगीचे में मिली है. सूचना मिलते ही तत्काल छैगांव माखन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. महिला का शव एक पेड़ से बंधा हुआ मिला था. जहां महिला का मुंह और हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे.

जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी: धूमधाम से हुई शादी, फिर विदाई के बाद बीच रास्ते में प्रेमी के साथ भाग गई दुल्हन

पुलिस जांच में पता चला कि महिला ने अपने बैल बोरगांव में रहने वाले दो युवकों को बेचे थे. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को शराब पार्टी के बाद महिला के साथ देखा था. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

PM मोदी की तुलना राक्षस से: कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने मोदी की तस्वीर शेयर कर लिखा- भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे रहते थे राक्षस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने बताया कि दोनों युवकों ने शराब पीने के बाद महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जब महिला ने चिल्लाकर विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे मारकर बगीचे में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus