इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी जुगतावत के बेटे डाॅ. सागर जुगतावत और एक अन्य युवक की थाईलैंड में मौत हो गई। मृतक अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ घूमने गया हुआ था। समुद्र तट पर नहाने के दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनके शवों को भारत लाए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है। देर शाम परिवारजनों को पता चला कि बेटा सागर और दोस्त हर्षित पिता राजेश वर्मा टूरिज्म सिटी फुकेट में समुद्र तट पर डूब गए हैं। यह सुनते ही उनके होश उड़ गए। बताया गया कि मृतक सागर के साथ भाई मयूर जुगतावत और खंडवा निवासी 6 दोस्त थाईलैंड गए थे। जिस वक्त सागर और हर्षित के साथ हादसा हुआ उस वक्त दोस्त अथर्व और रूबल राठौड़ भी तट पर नहा रहे थे। इस दौरान समुद्र में तेज लहरें उठने लगी और चोरों डूबने लगे। दोनों के अलावा रूबल भी लहरों के बीच फंस गया। लेकिन वह किसी तरह तैरकर किनारे आ गया।

सब इंस्पेक्टर ने की बदसलूकी! आहत होकर दिव्यांग ने लगाई फांसी, WhatsApp पर लिखा सुसाइड नोट, कलेक्टर और एसपी में भी नहीं सुनी गुहार!

बीच पर मौजूद लोगों ने दोनों को डूबता देख, उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन लहरें इतनी तेज थी कि वे उन्हें बचा नहीं पाए। कोस्ट गार्ड द्वारा उनके शवों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि दोनों के शवों को फुकेट अस्पताल में रखवाया गया है। घटना की जानकारी भारतीय दूतावास को भी दे दी गई। कागजी कार्रवाई के बाद शवों को भारत लाई जाएगी। बता दें कि मृतक सागर स्किन और हेयर स्पेशस्लिट थे।

SP ऑफिस में गड़बड़ी: लेखापाल और सहायक अकाउंटेंट के खाते में लाखों का ट्रांजेक्शन, दोनाें को हटाया, ट्रेजरी विभाग ने शुरू की जांच

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus