इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ ही बूंदाबांदी हुई है। वहीं खंडवा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दाेनों के शव को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना पंधाना थाना क्षेत्र के खैगांवड़ा गांव की है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से एक बोरगांव ग्राम पंचायत का सचिव लच्छू पटेल बताया जा रहा है। वहीं दूसरे का नाम त्रिलोकचंद पटेल बताया जा रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
इस घटना के बाद मृतकाें को परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गइ है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में कल गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक