मध्य प्रदेश के दो जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खंडवा जिले में तेज रफ्तार कार ने मासूम बच्चे रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इधर, रायसेन जिले में हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
नाबालिग किशोरी ने मासूम को रौंदा
इमरान खान, खंडवा। जिले के गणेश तलाई में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां घर से आगे साइकिल चल रहे 4 साल के मासूम को कार ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा कि कार नाबालिग किशोरी चला रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस में जा घुसी कार
देव सिंह चौहान, रायसेन। भोपाल-जबलपुर हाईवे पर स्थित नंदोरा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि गर्भवती महिला, एक बच्चा और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया है। वहीं अन्य घायलों का औबेदुल्लागंज के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस बुजुर्ग महिला के शव को पीएम के अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक