इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले में एक बार फिर गुंडे बदमाशों के अवैध अतिक्रमण पर शिवराज मामा का बुलडोजर चला है। जिला प्रशासन की टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र से यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। सुरक्षा के दृष्टि से पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा, खुद एसडीएम और सीएसपी मौके पर मौजूद रहे।

खंडवा जिला प्रशासन और पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के रामेश्वर टेकरा स्थित दो गुंडे बदमाशों के अवैध अतिक्रमण तोड़ा है। जिसमें चांद पिता रमजान और फेजुर पिता सलीम के घर पर शिवराज मामा का बुलडोजर चला है। दोनों पर जुआ-सट्टा, मारपीट सहित हफ्ता वसूली के अपराध दर्ज हैं। तीसरा अतिक्रमण बंगाली कॉलोनी से हटाया गया। वहीं चौथा अतिक्रमण अहमदपुर गांव से हटाया गया।

यौन शोषण के आरोपी राजवर्धन परमार उज्जैन से गिरफ्तार, महिला के साथ बातचीत का WhatsApp चैट भी वायरल

सीएसपी पूनमचंद यादव ने बताया कि एंटी माफी अभियान के तहत पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जा रही है। साथ ही गुंडे बदमाशों के अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है। आज चार गुंडे बदमाशों के अतिक्रमण तोड़े गए हैं। पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।

MP TRANSFER BREAKING: मध्यप्रदेश में चुनावी साल में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, थोक में IAS अफसरों का तबादला, अतिरिक्त प्रभार भी मिला, देखिए पूरी लिस्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus